, , , ,

हिरासत में मौत का मामला गरमाया, 2 थाना प्रभारी निलंबित

Saturday, July 4, 2009 Leave a Comment

पटना, 4 जुलाई (जनभारत)। बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के ढाका तथा पताही थाना के प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार ने निलंबित कर दिया है। ज्ञात हो कि कथित तौर पर शुक्रवार को पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिससे आक्रोषित लोगों ने ढाका थाना परिसर में जमकर बवाल मचाया था। पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार ने शनिवार को बताया कि ढाका के थाना प्रभारी हिमांशु कुमार तथा पताही के थाना प्रभारी रामसेवक प्रसाद यादव को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 25 जून को पताही के एक पेट्रोल पंप लूट कांड के आरोपी मोहम्मद सेराज अंसारी को पताही तथा ढाका थाना के संयुक्त छापामारी अभियान में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान ही सेराज की तबियत अचानक बिगड़ गई तथा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। कुमार के मुताबिक मौत के बाद लोगों ने ढाका थाना में जमकर पथराव तथा तथा प्रदर्शन किया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ छह चक्र गोलियां चलाई। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस हिरासत में सेराज की जमकर पिटाई की गई हुई जिससे उसकी मौत हो गई। ढाका में अभी भी तनाव बना हुआ है। इधर, राज्य सरकार ने भी पुलिस महानिदेशक को पूरे घटनाक्रम की जांच करने का आदेश दिया है।

इससे जुड़ीं अन्य प्रविष्ठियां भी पढ़ें


4 comments »

  • RAJIV MAHESHWARI said:  

    जय हो !!!!!!! बिहार पुलिश की .....

  • Dev said:  

    Bahut sundar rachana..really its awesome...

    Regards..
    DevSangeet

  • संगीता पुरी said:  

    बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।