गुजरात में जहरीली शराब से मौत मामले में एक गिरफ्तार
अहमदाबाद। गुजरात पुलिस ने जहरीली शराब के कारण हुई 65 लोगों की मौत मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सुराग उसके हाथ नहीं लग पाया है। अहमदाबाद अपराध शाखा ने बुधवार देर रात हरिशंकर कहार ऊर्फ हरि नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया। यहां जहरीली शराब पीने से पिछले 72 घंटों में 65 लोगों की जान चली गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने इस मामले में प्रमुख संदिग्ध को पकड़ा है और वह जांच में सहयोग कर रहा है। हरि ने जहरीली शराब के असली आपूर्तिकर्ता के बारे में नहीं बताया है जो अब तक एक रहस्य बना हुआ है।’’ अधिकारी ने बताया कि हरि को अहमदाबाद के ओढव इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसके ठिकाने पर छापेमारी के दौरान सैकड़ों लीटर शराब बरामद की गई। राज्य सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों के अधिकारियों से कहा कि वह अपने इलाकों खासकर मध्य प्रदेश और राजस्थान से सटे जिलों में छापेमारी अभियान चलाएं, ताकि देशी शराब के उत्पादन को पूरी तरह बंद किया जा सके।
0 comments »
Post a Comment